कोरोना के मिट जाएं सारे अवरोध - डॉ. वीके वर्मा की नई रचना

वैश्विक महामारी कोरोना पर डॉ. वीके वर्मा ने की रचनाएं लिखी हैं, प्रस्तुत है डॉ. वर्मा की ताजा रचना 

कोरोना की रोक - थाम में,

लगे हैं सब सरकारी तन्त्र।

कोरोना नेस्तनाबूत हो,

कौन भला दे ऐसा मन्त्र।

कैसे करें इसे काबू में,

करें डाक्टर इस पर शोध।

यही कामना कोरोना के,

मिट जायें सारे अवरोध।

कोरोना का दमन शीघ्र हो,

धरती पर आये उल्लास।

जीवन के नीरस कानन में,

फिर से आ जाये मधुमास।


                      - डा0 वी0 के0 वर्मा,

       चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय-बस्ती

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश