शिक्षक नेता संजय द्विवेदी के भाई का कोरोना से निधन
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी के छोटे भाई संदीप द्विवेदी की बस्ती के कैली अस्पताल में मृत्यु हो गयी। ये वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड - 19) से पीड़ित थे। ये 32 वर्ष के थे।
इनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। इष्ट मित्रों और शुभचिन्तकों में शोक की लहर दौड़ गयी है। सन्दीप द्विवेदी पुत्र भगौती प्रसाद द्विवेदी अल्ट्राटेक सीमेंट संतकबीरनगर में बतौर सेल्स आफिसर कार्यरत थे। शिक्षक संगठनों और पत्रकारों ने सन्दीप के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628