सीसीएफ कोर ग्रुप का वेबिनार सम्पन्न, आठ राज्यों में विस्तार
(संतोष दूबे)
भोपाल । सीसीएफ कोर ग्रुप की बैठक रविवार को वेबीनार के माध्यम से संपन्न हुई। सभी सक्रिय राज्यों एवं मध्य प्रदेश के सभी संभागों के सदस्य बैठक में शामिल हुए। डॉ. कृपाशंकर चौबे जी द्वारा पिछली बैठक के बिंदु को सदन के समक्ष रखा गया सदन द्वारा उस पर समीक्षा की गई। राकेश अग्रवाल जी द्वारा सीसीएफ द्वारा बनाए जा रहे लीगल एवं काउंसलिंग सेल मैं रोस्टर पद्धति अपनाएं जाने का प्रस्ताव रखा गया। सुश्री आरजू विश्वकर्मा द्वारा कोविड-19 काउंसलिंग सेल 10 जिलों में प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय के समक्ष एवं सदन के समक्ष रखा गया।
डॉ. कृपाशंकर चौबे द्वारा सीसीएफ के माध्यम से देशभर में किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया गया साथ ही सीसीएफ के विभिन्न सेल इस तरह काम करेंगे उसकी रूपरेखा एवं कार्य योजना भी दी गई। सामान्य सचिव द्वारा प्रत्येक राज्यवार वेबीनार का आयोजन सप्ताह के 1 दिन करने का प्रस्ताव भी सदन के समक्ष रख रखा गया। डॉ. कृपा शंकर चौबे ने राजेश शुक्ला के प्रयासों से सीसीएफ का विस्तार लगभग 8 नए राज्य तक विस्तारित होने जिनमें पूर्वोत्तर राज्य भी शामिल है के लिए तथा सीसीएफ आईटी सेल के श्री अनिल गौर तथा श्री भूपेश भार्गव द्वारा वेबसाइट निर्माण तथा वेबीनार की आधुनिकतम व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बधाई देते हुए सदन द्वारा तालियों से उनके कार्यों का अनुमोदन किया गया।अधिवक्ता श्री डॉ रूप सिंह किरार जी को सीसीएफ के लीगल सेल प्रत्येक जिले में बनाने हेतु प्राधिकृत किया गया। अनिल गौर जी ने आईटी टीम द्वारा किए जा रहे वेबसाइट निर्माण तथा वेबीनार तकनीक में हो रहे नवाचारों के विषय में सदन को जानकारी दी।ओपी शर्मा जी ने सीसीएफ काउंसलिंग सेल का विस्तार बाल कल्याण समितियों तथा किशोर न्याय बोर्ड तक भी किए जाने का प्रस्ताव रखा। प्रतिभा जी द्वारा बच्चों की काउंसलिंग के लिए भोपाल में स्वयं भी तथा उनकी टीम के द्वारा भी हर समय उपलब्ध होने की जानकारी सदन के समक्ष रखी गई। बंगाल से शुभाशीष जी ने बंगाल में हो रहे सदस्यता अभियान की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ से सुश्री श्रुति जी द्वारा अंधत्व एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में सीसीएफ के विस्तार तथा उनके द्वारा दिए जा सकने वाले योगदान के विषय में जानकारी रखी गई।अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सीसीएफ द्वारा शासन के समक्ष रखे गए विभिन्न प्रस्ताव के फॉलोअप के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सदन द्वारा आए सभी प्रस्ताव को मंजूरी भी दी । अध्यक्ष ने सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे विस्तार के कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी।
कोर कमेटी के सदस्य,प्रदेश एवं संभाग प्रभारी डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉ कृपाशंकर चौबे, डॉ रूपसिंह किरदार, राकेश अग्रवाल, सुश्री सपना जी scpcr हिमाचल, डॉ श्रुति खरे छत्तीसगढ़, शुभाशीष जी पश्चिम बंगाल , प्रदीप कौशिक छत्तीसगढ़, अमित उपाध्याय उत्तर प्रदेश, आदित्य कुमार सिंह बिहार, सुश्री अल्पना मित्तल हरियाणा, सुश्री दया गर्ग राजस्थान, श्रीमती संगीता जी साउथ वेस्ट दिल्ली, संदीप दुबे, सुश्री नीतू पांडे, ओपी शर्मा, अनिल गौर, भूपेश भार्गव एवं श्री राजेश शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628