बस्ती की संस्थाओं ने जनता के लिए दिये दो नि:शुल्क शव वाहन
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के इस प्रलयकारी दौर में इन दिनों लोगों को अपने परिजनों के शवों को ले जाने के लिए भी तमाम परेशानियों का सामना करने के साथ ही शोषण का शिकार भी होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में बस्ती की संस्थाओं ने नि:शुल्क सेवा के लिए दो शव वाहन समर्पित किये हैं। वाहन के लिये इन नम्बरों पर सम्पर्क करें - 9936311711 एवं 7309385286
सनातन धर्मी संस्था बस्ती, टाटा मोटर्स, इण्डियन पब्लिक स्कूल हरदिया चौराहा एवं एसपी आटोव्हील्स प्रा. लि. ने उन शोक संतप्त परिवारों की सेवा के लिए दो नि:शुल्क शव वाहन उपलब्ध कराये हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपनों को खो दिया है। ये वाहन जरुरतमंद लोगों के लिए पूर्ण रुप से नि:शुल्क हैं। बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता भृगनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने बताया कि यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिन्हें सरकारी शव वाहन उपलब्ध नही हो पा रही है या जिनके पास स्वयं का वाहन नहीं है। पंकज ने बताया की इन वाहनों पर किसी भी तरह का पैसा नही लिया जायेगा। किसी को सहयोग करना है तो वो तेल डलवाकर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा चूंकि ड्राइवर एक ही हैं, इसलिये हर दिन यह सुविधा उसके शारीरिक क्षमता तक ही उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने विनम्रता पूर्वक निवेदन किया है कि कृपया इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि यह सुविधा आपातकालीन है। इस सुविधा का सदुपयोग ही करें, दुरुपयोग न होने पाए। वाहन के लिये इन नम्बरों पर सम्पर्क करें - 9936311711 एवं 7309385286➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628