एम्बुलेंस कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग
(अनूप पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । जीवन दायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एम्बुलेंस कर्मियों के मानदेय में पचीस फीसदी बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग की है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि एम्बुलेंस कर्मचारी जान की बाजी लगाकर सबसे पहले कोरोना मरीज के सम्पर्क में आता है और मात्र एक मीटर की दूरी किसी तरह बना पाता है, तब कहीं जाकर मरीज अस्पताल पहुंच पाता है। कई एम्बुलेंस कर्मचारी कोरोना पाजिटिव भी हो चुके हैं। और दो की मृत्यु भी हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से मांग किया है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एम्बुलेंस कर्मियों के भी मानदेय में पचीस फीसदी की बढ़ोत्तरी करने हेतु सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीएमआरआई को निर्देशित किया जाय।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628