बस्ती : जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने नौ सीटें जीती @ 9/43

                      (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की सभी तिरालिस सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के खाते में मात्र नौ सीटें ही मिल पाई हैं। बाकी सीटों पर पर अन्य दलों के समर्थित प्रत्याशी और निर्दलियों को जीत मिली है। इस प्रकार यहां का चुनाव 9/43 हो गया है। 

 जनपद में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम में भाजपा के रामनगर द्वितीय से संजय चौधरी, गौर द्वितीय से अमृता सिंह, परशुरामपुर प्रथम से गुडिया पत्नी पवन कुमार पांडेय, विक्रमजोत द्वितीय से स्वाती सिंह, कप्तानगंज द्वितीय से प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी, कुदरहा द्वितीय से आरसी वर्मा, कुदरहा तृतीय से लवकुश, बनकटी प्रथम से लता त्रिपाठी एवं साऊंघाट प्रथम से ज्योति सिंह को विजय हासिल हुई है। 

     इसी क्रम में पराजित होने वाले प्रत्याशियों में रुधौली प्रथम से मंजू सिंह, रुधौली द्वितीय से राजकुमार चौधरी, रुधौली तृतीय से दिलीप कुमार गौड़, रामनगर प्रथम से अन्नू देवी पत्नी मनोज ठाकुर, रामनगर तृतीय से विवेकानंद पांडेय, सल्टौआ गोपालपुर प्रथम से अखिलेश पटेल, सल्टौआ द्वितीय से अभिनव उपाध्याय, तृतीय से गीता मोदनवाल, चतुर्थ से सत्येंद्र उर्फ जिप्पी शुक्ल, गौर प्रथम से आशा त्रिपाठी, गौर तृतीय से अशोक कुमार गुप्ता, गौर चतुर्थ से गुड़िया पांडेय, परशुरामपुर द्वितीय से विजय प्रताप सिंह, परसरामपुर तृतीय से अमित कुमार चतुर्वेदी, परसरामपुर चतुर्थ से सीताराम गुप्ता, विक्रमजोत प्रथम से विनय कुमार मिश्र, विक्रमजोत तृतीय से महेंद्र प्रताप सिंह, हर्रैया प्रथम से खुशबू सिंह, हर्रैया द्वितीय से पंच कुमारी, हर्रैया तृतीय से राजेश पाल चौधरी, दुबौलिया प्रथम से विमला देवी, दुबौलिया द्वितीय से ज्योति सिंह, कप्तानगंज प्रथम से रामवृक्ष निषाद, बहादुरपुर प्रथम से इंद्रावती गौतम, बहादुरपुर द्वितीय से उपेंद्र पांडेय 'राजन', बहादुरपुर तृतीय से श्याम सुंदर, कुदरहा प्रथम से रेनू राजभर, बनकटी द्वितीय से संत लाल, बस्ती सदर प्रथम से गीता देवी, बस्ती सदर द्वितीय से रिंकू सोनकर, बस्ती सदर तृतीय से केतकी देवी, बस्ती सदर चतुर्थ से महेंद्र प्रताप चौधरी, सांऊघाट द्वितीय से प्रेम लता, साऊंघाट तृतीय से बच्चा लाल चौधरी उर्फ टिड्डू चौधरी चुनाव हार गये हैं। 

            ➖      ➖      ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर