बस्ती पुलिस में 65 तबादले

 

                        (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने 65 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड मे लिए गये निर्णय के अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित किया है।

उक्त तबादले में रमाशंकर तिवारी को सोनहा, अवधेश यादव को रूधौली, हरिश्चन्द्र यादव, पवन मिश्र एवं रविन्द्र नाथ शर्मा को परसरामपुर, पंकज कुमार त्यागी को रूधौली, महिला उनि. मीना सिंह को महिला थाना एवं कुंवर नन्दिनी यादव को पुरानी बस्ती भेजा गया है। ये लोग इसके पहले शहर कोतवाली में तैनात थे। 
थाना पुरानी बस्ती में तैनात महिला उनि, अनीता यादव को कोतवाली, राम वशिष्ठ को छावनी और चतुर्भुज पाठक को दुबौलिया भेजा गया है। ऋषिदेव प्रसाद को वाल्टरगंज से पुरानी बस्ती भेजा गया है। महिला उनि. संजू यादव को महिला थाना से कोतवाली भेजा गया है। रूधौली में तैनात हरनाम सिंह यादव को दुबौलिया और राम सजीले पाण्डेय को कोतवाली भेजा गया है। मुण्डेरवा में तैनात राजेश कुमार दूबे को पैकोलिया, दिलीप कुमार चौधरी को परसरामपुर, रविन्द्र सिंह और दिलीप कुमार सोनी को थाना गौर में भेजा गया है। सोनहा थाने में तैनात सुरेश कुमार कुशवाहा को छावनी और चन्द्र भान पासवान को कोतवाली भेजा गया है। लालगंज में तैनात रामगति को सोनहा, सत्य प्रकाश यादव को कलवारी, श्रीनाथ प्रसाद शर्मा को कप्तानगंज और मुनीन्द्र कुमार त्रिपाठी को कोतवाली भेजा गया है। कलवारी में तैनात अमरनाथ यादव को गौर, गौरी शंकर गुप्ता को नगर, विजय कुमार और मनोज कुमार दूबे को परसरामपुर भेजा गया है। कप्तानगंज में तैनात सुग्रीव कुमार को लालगंज, लल्लन यादव को रूधौली और करूणाकर तिवारी को कोतवाली भेजा गया है। दुबौलिया में तैनात अमरेन्द्र मणि को हर्रैया, आशुतोष कुमार को कोतवाली, अशोक कुमार चतुर्वेदी को पैकोलिया और विजय कुमार गौतम को सोनहा भेजा गया है।

बड़े पैमाने पर किये गए इस स्थानान्तरण में नगर थाने पर तैनात राजनाथ प्रसाद को कोतवाली व अवध नाथ सिंह तथा राधेश्याम पाण्डेय को हर्रैया भेजा गया है। हर्रैया थाने पर तैनात सुरेश यादव को पैकोलिया, हृदेश यादव को कोतवाली, राहुल गुप्ता को कलवारी व रविन्द्र नाथ यादव को मुण्डेरवा भेजा गया है। 
छावनी में तैनात प्रताप नारायण मिश्र को कलवारी, मुकुन्द त्रिपाठी को लालगंज, राम कृपाल निषाद को मुण्डेरवा, अरूण कुमार को कप्तानगंज और अलाउद्दीन खां को पैकोलिया भेजा गया है। थाना गौर में तैनात जय प्रकाश पाण्डेय और संजय कुमार को कोतवाली बस्ती भेजा गया है। जिले के थाना परसरामपुर में तैनात राघवेन्द्र प्रताप सिंह को लालगंज, राजीव सिंह को कप्तानगंज, अखिलेश सिंह को दुबौलिया, इन्द्र प्रताप सिंह को नगर संजय कुमार यादव को कोतवाली, अखण्ड प्रताप को मुण्डेरवा तथा राम प्रसाद यादव को पुरानी बस्ती भेजा गया है। इसी प्रकार पैकोलिया में तैनात विन्ध्याचल प्रसाद को मुण्डेरवा, नन्हकू यादव को लालगंज, उमाशंकर तिवारी को दुबौलिया और अजय को थाना नगर भेजा गया है। पुलिस लाईन से दिलीप नरायन पाण्डेय, शोयब अहमद व जितेन्द्र कुमार मिश्र को वाल्टरगंज तथा अरविन्द कुमार यादव को छावनी स्थानान्तरित किया गया है।

            ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत