बस्ती में जल्द शुरु होंगे 500 और 800 ली. प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादन के दो प्लांट, डीएम ने किया निरीक्षण

                          (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मेडिकल कालेज स्थित कैली ओपेक अस्पताल में 500 लीटर प्रतिमिनट क्षमता वाले आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को 24 घण्टे के अन्दर प्लेटफार्म बनाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर से इसको विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सीएसआर के तहत स्थापित हो रहे यह प्लान्ट 28 मई को यहां आ जायेगा। इसको प्लेटफार्म पर रखने के साथ ही इसको विद्युत कनेक्शन तथा जनरेटर दोनो से जोड़ना होगा। इस समय पर विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अपनी देख-रेख में इसका कनेक्शन करवायेंगे। इसके पहले वार्ड में आक्सीजन आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही मेडिकल कालेज प्रशासन पूरा करा लेगा।

डीएम ने कहा कि इससे लगभग 100 बेड को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। उन्होने कहा कि सीएसआर के अन्तर्गत लगभग 165 लीटर तथा 800 लीटर प्रतिमिनट की क्षमता वाला आक्सीजन प्लान्ट भी यहां स्थापित होना है। इसमें से 800 लीटर प्रतिमिनट वाला प्लान्ट अस्पताल के नये भवन के पीछे लगेगा। इसके भी 31 मई तक आने की संभावना है। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दोनों प्लान्ट के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अभी से पूरी कर लें। अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि यहां स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता 1000 किलोवाट की है। तीनों आक्सीजन प्लान्ट के लिए लगभग 200 किलोवाट पावर की आवश्यकता होगी, जो वर्तमान में स्थापित ट्रांसफार्मर से पूरी हो जायेगी। 
 जिलाधिकारी ने कैली ओपेक अस्पताल में 50 बेड के बच्चों की चिकित्सा के लिए पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होने डाॅक्टर, स्टाफ, दवाएं, वेन्टीलेटर, आक्सीजन आदि की व्यव्स्था का समीक्षा किया। डाॅ. जीएम शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में 05 बच्चों के डाक्टर हैं। स्टाफ एवं दवाओं की डिमाण्ड तैयार की जा रही है, जो शासन से प्राप्त की जायेेगी। आवश्यकता पड़ने पर स्टाफ अन्य अस्पतालों से यहां पर सम्बद्ध कराया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त के अलावा जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रतिमिनट तथा हर्रैया महिला अस्पताल में 500 लीटर प्रतिमिनट की क्षमता का 2 आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की जायेंगी। इस दौरान सीएमएस डाॅ. सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ. जीएम शुक्ला, अर्थ एवं संख्याधिकारी टी. पी. गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

          ➖      ➖     ➖      ➖      ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित