3 तलाक : क्या मीना कुमारी ने किया था हलाला का सामना

                         (नीतू सिंह) 

मुंबई। बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी को तीन तलाक का दंश झेलना पड़ा था। मीना कुमारी पर्दे पर अपने हर अंदाज के लिए तारीफें बटोरती रहीं थी लेकिन अपनी रियल लाइफ में वह हार गईं। उन्हें हलाला से गुजरना पड़ा था। इस घटना ने 'सुपरस्टार हीरोइन' को मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़कर रख दिया था। दरअसल, 1954 में एक फिल्म के सेट पर मीना कमाल अमरोही को दिल दे बैठी थी और फिर अपने ही फिल्म के डायरेक्टर से शादी कर ली थी। एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत मीना की कमाई का पूरा अधिकार केवल कमाल अमरोह की कंपनी के पास था। एक बार कमाल से झगड़े के बाद कमाल अमरोही ने गुस्से में आकर मीना कुमारी को तलाक-तलाक-तलाक कह दिया था। बता दें कि अपनी खूबसूरती से दिल जीत लेने वाली मीना कुमारी ने साहिब बीवी और गुलाम, पाकीज़ा, मेरे अपने, बैजू बावरा जैसी कई हिट फिल्में दीं। 

मीना कुमारी एक गरीब परिवार से ताल्लुक़ रखती थीं। उनके जन्म के समय उनके पिता अली बख्शथ और मां इकबाल बेगम के पास डॉक्टर्स को देने के लिए पैसे नहीं थे। इस वजह से वो मीना को अनाथालय छोड़ आए थे। लेकिन फिर पिता का दिल नहीं माना और वो वापस उन्हें घर ले आए। मीना कुमारी पढ़ना चाहती थीं, स्कूल जाना चाहती थीं लेकिन तंगी की वजह से उनके पिता उन्हें स्कूल नहीं भेज पाए। अभिनेत्री ने सात साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया और परिवार का आर्थिक बोझ अपने कंधों पर उठा लिया। मीना कुमारी की शादी फिल्म 'पाकीजा' के निर्देशक कमाल अमरोही से हुई थी। 
एक बार अमरोही ने गुस्से में आकर मीना कुमारी को तीन बार तलाक कह दिया था और दोनों का तलाक हो गया था। हालांकि, बाद में पछतावा होने पर अमरोही ने मीना कुमारी से दोबारा निकाह करना चाहा, लेकिन 'हलाला' प्रथा के तहत मीना कुमारी, कमाल से दोबारा शादी तभी कर सकती थीं, जब पहले उन्हें किसी और शख्स से निकाह करना था और फिर उस शख्स को तलाक देने के बाद मीना कुमारी, कमाल से दोबारा शादी कर सकती थीं।
'हलाला' को मानते हुए कमाल ने मीना कुमारी की शादी अपने करीबी दोस्त अमान उल्लाह खान (जीनत अमान के पिता) से करा दी थी और फिर शादी के कुछ दिन बाद में उनसे तलाक कराकर कमाल ने मीना से शादी कर ली थी। मीना कुमारी इस पूरे हादसे से टूट गई थीं और इसी गम में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। फिर धीरे-धीरे इस गम में डूबते हुए मीना कुमारी सिर्फ 39 की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थीं। वहीं, एक किस्सा यह भी है कि मीना कुमारी ने साल 1952 में मशहूर राइटर-डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी कर ली थी। दोनों की जब शादी हुई तब मीना 19 जबकि कमाल 34 साल के थे। शादी के कुछ साल बाद से ही इनके बीच कुछ दिक्कतें आने लगीं।

इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक 1964 में आई फिल्म ‘पिंजड़े के पंक्षी’ के मुहूर्त के दिन मीना कुमारी ने राइटर-डायरेक्टर गुलजार को अपने मेकअप रूम में आने की इजाजत दे दी। इस बात से नाराज होकर कमाल के असिस्टेंट बकर अली ने मीना को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद मीना ने बकर से कमाल को बता देने के लिए कहा कि वो आज रात घर नहीं आएंगी। इसके बाद वो अपनी बहन और एक्टर महमूद की पत्नी मधु के घर रहने लगीं। कमाल ने उन्हें वापस बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। मीना कभी वापस लौटकर कमाल के पास नहीं आईं। उधर, मीना कुमारी की बायोग्रफी 'मेन हू लव्ड एंड लेफ्ट मीना कुमारी' लिखने वाले पत्रकार विनोद ने अपनी किताब में भी मीना के जीवन में तीन तलाक और हलाला निकाह जैसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया। इसके अलावा जानकारों का कहना है कि कमाल अमरोही मुसलमानों के शिया समुदाय से ताल्लुकात रखते थे और शियाओं में हलाला निकाह जैसी कोई प्रथा नहीं होती।

           ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर