बस्ती में 218 क्लस्टर जोन में 772 मरीज
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिले में दो या दो से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो के क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाते हुए कलस्टर तैयार किया गया है। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में कुल दो सौ अठारह क्लस्टर में सात सौ बहत्तर कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बहादुरपुर में 20 कलस्टर में 60 मरीज है। इसी प्रकार बनकटी के 15 कलस्टर में 55 मरीज है। गौर के 16 कलस्टर में 54, हर्रैया के 21 कलस्टर में 68, कप्तानगंज के 12 कलस्टर में 36, बस्ती अरबन के 30 कलस्टर में 165, सल्टौआ गोपालपुर के 07 कलस्टर में 18, साॅउघाट के 20 कलस्टर में 52, विक्रमजोत के 07 कलस्टर में 22, बस्ती सदर के 25 कलस्टर में 84, दुबौलिया के 08 कलस्टर में 45, कुदरहाॅ के 08 कलस्टर में 33, रूधौली के 15 कलस्टर में 38, परसरामपुर के 06 कलस्टर में 17 तथा रामनगर के 08 कलस्टर में 25 कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि मरीज वाले स्थानों पर कन्टेनमेन्ट जोन बनाकर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। सभी घरों में आईवरमेक्टीन की दवा वितरित की जा रही है तथा उनके कोरोना वायरस की जाॅच भी करायी जा रही है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628