हर्रैया में एसडीएम ने बांटे 200 कोविड सेफ्टी मेडिसिन किट
(अनूप पाण्डेय)
हरैया (बस्ती) । एसडीएम हरैया सुखबीर सिंह के नेतृत्व में आज नगर पंचायत हरैया में 200 कोविड-19 सेफ्टी मेडिसिन किट वितरित किया गया। जिसके अंतर्गत कलस्टर कंटेनमेंट जोन जहां पर पांच से ज्यादा मरीज कोरोना के पाए गए थे ऐसे दो वार्डो में दवा का वितरण भी किया गया है।
इस दौरान सबको समय पर दवा लेने के साथ कोविड गाइड लाइन को सख्ती से पालन करने का दिशा-निर्देश भी दिया गया। सभी से मास्क लगाए रखने की अपील भी की गई। इस मौके पर तहसीलदार हरैया चंद्रभूषण प्रताप, सीएचसी हरैया अधीक्षक डॉ आरके यादव ,हेल्थ सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा और उनकी टीम साथ ही नगर पंचायत के लिपिक नित्यानंद सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628