भाजपा नेता ने कैली के खाली पड़े 200 बेड को कोविड बेड बनाने का दिया सुझाव

                          (घनश्याम मौर्य) 

 बस्ती (उ.प्र.) । आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्टी के नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मुख्यमंत्री व जिले के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर जनहित में सुझाव दिया है, जिसमे कहा गया, बस्ती कैली हास्पिटल में इस समय उपयोग न होने वाले लगभग 200 बेड व टीवी हास्पिटल को इमरजेन्सी कोविड बेड बनाकर कमी को दूर किया जा सकता है। 

मनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कैली हास्पिटल लगभग 500 बेड का है, जिसमें 300 बेड का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में हो रहा है, बाकी 200 बेड खाली हैं। चूंकि कोविड के कारण कैली हास्पिटल के ओपीडी या अन्य चिकित्सीय कार्य इस समय नही हो रहे हैं, इसलिए उसमें पडे 200 बेड को कोविड बेड बनाया जा सकता है। अगर इसके लिए डॉक्टर, नर्स , वार्डबॉय या अन्य मेडिकल स्टाफ की जरूरत हो तो जनहित को देखते हुये आउटसोर्सिंग के माध्यम से उनकी तत्काल भर्ती की जा सकती है ,हॉस्पिटल में लगातार हो रहे आक्सीजन की कमी से लोगों की मौते हो रही हैं,जो बेहद दुःखद है इसके लिये आक्सीजन का कोटा तत्काल बढ़ाने का इंतजाम करने की मांग किया है, वहीं दूसरी तरफ बस्ती के टीवी हास्पिटल को कुछ दिन के लिए कोविड के इमरजेन्सी मरीजो के लिए बनाया जा सकता है, जिससे कैली के कोविड हास्पिटल पर जायदा भार न पड़े, और लोगों का सही से इलाज हो सके कैली हॉस्पिटल में कई जिलों के मरीज भर्ती हैं इसलिए वहां संसाधन तुरंत बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि जल्द इस पर निर्णय लेकर लोगो को उचित व्यवस्था देने की कृपा करें जिससे लोगों की जान बचायी जा सके।

             ➖      ➖     ➖      ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार