सांसद ने किया कैली का औचक निरीक्षण, आक्सीजन और बेड बढ़ाने पर दिया जोर

                        (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । सांसद हरीश द्विवेदी ने आज कैली चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल व्यवस्था का जायजा लेकर चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ बैठक किया। सांसद ने चिकित्सकों को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल का यह दौर सभी के लिए कठिनाई का है। इसमें सभी को मिलकर आपसी तालमेल से कार्य करना होगा। 

मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने तीमारदारों से मुलाकात करके अपील किया कि कोविड केयर सेंटरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों, संविदा कर्मी, सफाईकर्मी का उत्साह वर्धन करते रहें तथा उन्हें अपनी सेवा मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए देने हेतु प्रेरित करें।
सांसद ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को कैली हॉस्पिटल में एक काउंसलिंग सेंटर, कोविड हेल्प सेंटर, मरीजों के तीमारदारों के लिए पीने के पानी एवं उनके बैठने के लिए टेंट लगाने की व्यवस्था के साथ ही 200 बेड बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्देश दिया। 
सांसद ने कहा कि सभी अधिकारी एवं चिकित्सक अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें । केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की अच्छी से अच्छी देखरेख करें, ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाएं। भाजपा नेता अनूप खरे निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं। उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड एवं सभी आवश्यक किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का सुझाव दिया।

            ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर