त्रयम्बक पाठक पर एफआईआर, बीडीसी प्रत्याशी को धमकाने का आरोप
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । एक तरफ पंचायत चुनाव उफान पर है और पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर दबंगई के मामले भी सामने आ रहे हैं। परसरामपुर में चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बनाते हुए सबक सिखाने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि बीडीसी प्रत्याशी अमरदीप गुप्ता पुत्र हरिकुमार गुप्ता निवासी रायपुर थाना परसरामपुर बस्ती ने आरोप लगाया है कि तक्कीपुर थाना परसरामपुर निवासी त्रयम्बक नाथ पाठक पुत्र राजाराम पाठक द्वारा अमरदीप के मोबाइल पर फोन कर गाली गलौज की गयी। अमरदीप के अनुसार पाठक चुनाव लड़ने से रोकने लगे और धमकी दिये की तुम्हे चुनाव के बाद या चुनाव से पहले सबक सिखा दूंगा। इस सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर मुअसं - 144 / 2021 भादवि की धारा 504 / 506 पंजीकृत किया गया है ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628