हर्रैया में बस ने मारी यात्री को ठोकर : मौत
(अनूप पाण्डेय)
हरैया (बस्ती) । राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना अंतर्गत अवधेश सिंह ढाबा के पास एक बस ने टैम्पो ट्रेवलर से उतर रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आज सुबह दिल्ली से बलरामपुर जा रही टेम्पो ट्रेवलर से लक्ष्मण पुत्र चौधरी चौहान अपने घर गांव मनकरुवा थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर जा रहा था। लक्ष्मण अवधेश सिंह ढाबे पर किसी काम से टेम्पो से उतर रहा था, तभी पीछे से आ रही बस ने जोरदार ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य यात्री को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628