फिलहाल यूपी में लाकडाउन के आसार नहीं

  

                      (बृजवासी शुक्ल) 

लखनऊ। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सूबे के पांच जिलों में लाकडाउन किये जाने के आज के आदेश के बाद यूपी गवर्नमेंट ने अपना तर्क देते हुए प्रदेश में कहीं भी फिलहाल लाकडाउन करने की प्रासंगिकता से इन्कार कर दिया है। सरकार ने कहा है कि महामारी पर नियंत्रण करने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए गये हैं आगे की रणनीति भी तय की जा रही है। 

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 26 अप्रैल तक पांच कोरोना प्रभावित जिलों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। 

 कोर्ट के इस आदेश के बाद योगी सरकार ने लाकडाउन से इनकार कर दिया है। सूबे की योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है। आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। ऐसे में शहरों मे संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे है।

ज्ञातव्य है कि यूपी में पैंतीस घण्टे के वीकेंड लाकडाउन के पहले दिन सत्रह अप्रैल शनिवार रात आठ बजे से सोमवार उन्नीस अप्रैल सुबह सात बजे तक आम अवाम ने खुद ब खुद बन्दी को कामयाब बनाते हुए कोरोना के खिलाफ जनता के जुनून की नजीर पेश किया है। 

           ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर