शानू भाई के आनन्द वाशिंग कं. में लगी आग, लाखों की क्षति
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.) । स्थानीय गांधी नगर में त्रिपाठी चित्र मंदिर पर स्थित शहर की जानी मानी ड्राई क्लीनिंग की दुकान बीती रात आग लग गई, जिसमें लाखों के भारी नुकसान होने की खबर है। यह दुकान आनन्द वाशिंग कम्पनी के नाम से है।
आनन्द वाशिंग कम्पनी के मालिक जीशान हैदर रिजवी "शानू भाई" ने बताया कि बीती रात करीब तीन बजे दुकान के गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू कर लिया, लेकिन तब तक वर्कशॉप में लाखों के कपड़े धू धू कर जल चुके थे। शानू भाई ने बताया कि अग्निकांड में गोदाम में रखे लाखों की कीमत के कपड़े जलकर स्वाहा हो गये।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628