बस्ती में दो सौ कोरोना संक्रमित होम आइसोलेटेड

 

                    (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि कोविड-19 के जिले में 200 संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेटेड हैं, जिसमें से 154 व्यक्तियों का रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा भ्रमण करके उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें दुबौलिया में सभी 08, कप्तानगंज में सभी 04, कुदरहा में सभी 07, रामनगर में सभी 04 तथा विक्रमजोत में 01 मात्र होम आइसोलेटेड व्यक्तियों का शत- प्रतिशत आरआर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और इनका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया। विकास भवन स्थित कोविड-19 एवं कंट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि शेष सभी 46 ओम आइसोलेटेड व्यक्तियों का विवरण आरआर टीम द्वारा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आरआर टीम को यह भी निर्देश दिया है कि सभी होम आइसोलेटेड संक्रमित व्यक्तियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। यूनिसेफ के प्रबंधक आलोक राय ने बताया कि मात्र 73 प्रतिशत मरीजों के मोबाइल में यह ऐप अपलोड है। उन्होंने निर्देश दिया है कि होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के घर आशा नियमित रूप से विजिट करेगी तथा वास्तविक रिपोर्ट एमओआईसी को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि निगरानी समितियों को सक्रिय करें। प्रवासी लोगों का सूची तैयार करें तथा गांव में आने पर उनको बाहर किसी सरकारी भवन में क्वॉरेंटाइन करें। शासन द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया है।
  समीक्षा में उन्होंने पाया कि कुल 11000 में से 535 हेल्थ वर्कर टीकाकरण से अभी भी वंचित है। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि ऐसे हेल्थ वर्कर को चिन्हित करके उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एंटीजन तथा आरटीपीसीआर से कोविड-19 की जांच कराने की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए सभी व्यक्तियों का जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि सर्विलांस इंस्पेक्टर विजय यादव द्वारा उनको दिए गए सभी 08 अनट्रेस्ड व्यक्तियों का मोबाइल सर्विलांस में लगाकर उनकी जानकारी हासिल किया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी अनट्रेसड व्यक्तियों का मोबाइल नंबर सर्विलांस इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराएं ताकि इनकी जानकारी प्राप्त करके उनका समुचित इलाज कराया जा सके। उन्होंने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि दीवानी न्यायालय सहित अन्य कार्यालयों, पोस्टमार्टम हाउस तथा कोरोना से मृतक व्यक्तियों का नियमित सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने सफाई कर्मी के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। 

  बैठक में एसीएमओ डॉ० सीके वर्मा ने बताया कि 100 हेल्थ वैलनेस सेंटर में अनटाइड फंड से वहां के लिए आवश्यक सामान जैसे दरी, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, टोटी वाली बाल्टी, स्टूल आदि खरीद लिया गया है। डीपीएम सुरेंद्र यादव ने अन्ट्रेसड कोविड-19 के व्यक्तियों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया। सीडीओ डॉ० राजेश प्रजापति, सीएमओ डॉ० अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ० सीके वर्मा, डॉ० फखरेयार हुसैन, डॉ० अजीत कुमार कुशवाहा, डॉ० राकेश मणि, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

         ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत