त्रिलोकपुर में पुलिस, एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च, हुआ माल्यार्पण

 

                        (विशाल मोदी) 

सिद्धार्थ नगर (उ. प्र.) । जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा एरिया डोमिनेशन /फ्लैग मार्च करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वच्छ व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जनता को जागरुक किया गया। इसी के साथ ही कोविड - 19 से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र की देख रेख में बाहर से आये सुरक्षा बलों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।

 इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाने की समस्त पुलिस व अर्धसैनिक बल एसएसबी जवान की संयुक्त टीम के साथ ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों तथा मुख्य चौराहा पर एरिया डोमिनेशन / फ्लैग मार्च किया गया । 
उन्होंने बताया कि आम जनमानस से ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील की गई तथा लोगों को कोरोनावायरस महामारी से बचाव हेतु मास्क पहने के संबंध में भी जागरूक किया गया । कस्बा बिस्कोहर में व्यापार मंडल द्वारा एसएसबी के जवानों का स्वागत किया गया । 
थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन/ फ्लैग मार्च होकर सोहना, बुढऊ, मन्नीजोत, भनवापुर, भडरिया, पेडरियाजीत , बिजौरा चौकी होते हुए बिस्कोहर कस्बा भ्रमण के उपरांत थाना त्रिलोकपुर में समाप्त हुआ । जिसमें अर्धसैनिक बल (एस.एस.बी) की टीम मौजूद रही ।

              ➖      ➖      ➖      ➖      ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर