पत्रकार बनकर अस्पताल के ओटी में किया बवाल तो दर्ज हुई एफआईआर

                 (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । पत्रकार बनकर जिला अस्पताल के अॉपरेशन थियेटर में पहुंच कर धौंस जमाने और वीडियो बनाने के मामले में डॉ. श्याम सुन्दर कन्नौजिया ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। वीडियो बनाने वालों की मंशा क्या थी, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इनमें मो. अफजल नाम का एक व्यक्ति पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। दोनों व्यक्ति भाई बताए जा रहे हैं। 

स्थानीय कोतवाली बस्ती में दर्ज कराये गये एफआईआर में डॉ. श्याम सुन्दर कन्नौजिया ने कहा है कि तीन अप्रैल को करीब साढ़े ग्यारह बजे मरीजों का दवा इलाज करते समय दो व्यक्ति मीडिया कर्मी बताते हुए आपरेशन थियेटर में घुस गये और वीडियो रिकार्डिंग करने लगे। रिकार्डिंग का कारण पूछने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया और हाथापाई पर उतारु हो गये। मामले में पुलिस ने चिकवा टोला दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती निवासी मो. अफजल पुत्र मो. शमी एवं मो. इम्तियाज पुत्र मो. शमी के विरूद्ध मुअसं. 124 / 2021 पर भादवि. की धारा 353, 332 एवं 504 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर