बस्ती हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। बिहार के मोतिहारी से अंबाला जा रही बस हरैया थाने के मुरादीपुर चौराहे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें एक यात्री को गंभीर चोट लगी है। यह हादसा हरैया थानान्तर्गत हाईवे 28 पर देर रात को घटित हुई। अंबाला जा रही बस में 24 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना बीती रात एक से दो बजे के बीच की है। बस का नंबर यूपी 83 एटी 0038 है। यह विडंबना है कि एक तरफ कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से अपने गांव वापस भाग रहे हैं तो दूसरी तरफ पेट की आग बुझाने यही प्रवासी मजदूर शहरों की तरफ वापस हो रहे हैं। इस बीच जिम्मेदार प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह चुरा रहा है। देखें वीडियो -
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628