बस्ती : कार की ठोकर से घायल दो बाइक सवार युवकों की मौत
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद में कार की ठोकर से घायल दो बाइक सवार युवकों की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बीती रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला एक युवक करीब अठारह और दूसरा करीब बीस वर्ष का है।
(घायलों को अस्पताल ले जाती पैकोलिया पुलिस)थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कस्बा हसीनाबाद में एक कार की ठोकर से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां दोनो घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉ. ने उन्हें अयोध्या रेफर कर दिया था। वहां उपचार के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है वो आकाश यादव (20) पुत्र हरिनयन यादव ग्राम पकड़ी जप्ती टोला मैभीया व राहुल सोनी (18) पुत्र राजेश सोनी ग्राम पकड़ीजप्ती थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के निवासी थे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628