नववर्ष के उन्माद में डूबा बस्ती : हवन, दीपोत्सव के साथ मंगलकामनाएं @ सनातनधर्मी संस्था
बस्ती (उ.प्र.) । सम्पूर्ण सृष्टि के अपने सृजन के दिवस नववर्ष सम्वत उत्सव के रूप में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2078 हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनमानस हवन यज्ञ, दीपदान, रंगोली और ध्वज पताका लगाकर नववर्ष का विधिवत स्वागत किया। सनातनधर्मी सम्पूर्ण समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और मां भवानी का स्मरण करते हुए नववर्ष के उन्माद में डूबा रहा। पूरे वातावरण में मेरा मंगल, तेरा मंगल, सबका मंगल हो की भावना स्पष्ट परिलक्षित रही।
ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि का निर्माण किया था, तब इस तिथि को प्रवरा (सर्वोत्तम) माना था। यह दिन अनेक ऐतिहासिक पलों और घटनाओं पुन: स्मरण करने का दिन है। चैत्र ही एक ऐसा माह है जिसमें वृक्ष तथा लताएं पल्लवित व पुष्पित होती हैं। इस मास में पर्याप्त मधुरस मिलता है। वैशाख मास को माधव कहा गया है। इसमें मधुरस का परिणाम मात्र मिलता है। इस कारण प्रथम श्रेय चैत्र को ही मिला और वर्षारम्भ के लिए यही उचित समझा गया। सनातन धर्मी संस्था के आह्वान पर बस्ती के 501 परिवारों ने प्रातः एक साथ हवन कर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव सम्वत 2078 के भुवन भास्कर का स्वागत किया। एक सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुये और कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते तेरह अप्रैल को होने वाले सामूहिक यज्ञ को स्थगित कर परिवारों में अपने स्नेही स्वजनों के साथ हवन का आवाहन किया, जो कि वृहद रूप में सम्पन्न हुआ। संस्था का उद्देश्य था प्रकृति प्रदत्त विशुद्ध हवन समिधा की आहुति के माध्यम से पर्यावरण के दूषित वातावरण को शुद्ध करना तथा अपनी आध्यात्मिक और शारीरिक उर्जा को संकलित करना। सायं काल इन सभी परिवारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन भी गया जिसमें लोगों ने अपने अपने कुटुम्ब में सुंदर आयोजन कर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना की। देखें वीडियो : -संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बस्ती ने सनातन धर्मियों ने जिस तरह से इस अलग अलग घरों में होने वाले हवन कार्यक्रम में साथ दिया वो इस बात का सूचक है कि देर बस उनतक पहुँचने की है बाकी पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षा, संस्कार आज भी सनातनी लोगों के रक्त ने विद्यमान है।
संस्था के लोगों ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उस अभियान की सफलता के लिये आभार व्यक्त करते हुऐ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की।सनातनधर्मी संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता, लेखक व पत्रकार भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने कहा कि समस्त सनातन धर्मी जनमानस भगवान राम के राज्याभिषेक दिवस की खुशियाँ मना रहे हैं, आज बहुत से परम्पराओं, व्यवस्थाओं, प्रतिष्ठानों के स्थापना दिवस मनाये जा रहे हैं। आज से मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं, आज से शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है। मानव जाति ही नही वरन पेड़ पौधे सूर्य चन्द्रमा तक अपने मे आये परिवर्तन का उत्सव मना रहे हैं।नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2078 तेरह अप्रैल 2021 को राम चरित मानस मण्डल के तत्वावधान में धर्म जागरण शोभा यात्रा एवं प्रभात फेरी राम धुनी करते हुए निकाली गई। इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही बृजेश सिंह मुन्ना, अवधेश सिंह, अमरेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मिन्टू मिश्र, अवधेश तिवारी, देवी सरन सिंह, अरविंद सिंह व इन्द्रजीत सहित तमाम लोगों ने भागीदारी निभाई।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628