बस्ती : खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलेवरी शुरू

             (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी पूरे जिले में आज से लागू कर दी गयी है। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आपूर्ति एवं विपणन विभाग के अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्व में चयनित ठेकेदारों के माध्यम से सभी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। खाद्यान्न एफसीआई गोदाम पर अपने मजदूरों के माध्यम से गाड़ी में अपलोड करने तथा राशन की दुकान पर उसे उतारने की संपूर्ण जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

      उन्होंने कहा कि ब्लॉक गोदाम की व्यवस्था समाप्त हो गई है। खाद्यान्न सीधे एफसीआई गोदाम से राशन की दुकान पर पहुंचेगा, इसलिए यह आवश्यक है कि खाद्यान्न की मात्रा, गाड़ी नंबर, ड्राइवर, ठेकेदार,  संबंधित सहायक का मोबाइल नम्बर एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं संबंधित राशन की दुकानदार को उपलब्ध हो। राशन के दुकानदारों को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनके यहां खाद्यान्न कब पहुंचेगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए दोनों विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सक्रिय करें, जो समन्वय स्थापित करते हुए समय से खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। 
     उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कोटेदार का धनराशि का चालान समय से जमा कराया जाए और इसकी सूचना एफसीआई गोदाम प्रभारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि चालान के अनुसार ही दुकानों को खाद्यान्न की आपूर्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में केवल कप्तानगंज ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही थी। शासन के निर्देश पर अब सभी 14 ब्लॉक के 1354 राशन की दुकानों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। 
  जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि पहले दिन 36 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। एक गाड़ी से छह से आठ दुकानों को राशन की आपूर्ति की जाएगी। पहले दिन आपूर्ति किए जाने वाले दुकानदारों के द्वारा धनराशि चालान के माध्यम से जमा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ब्लॉकवार एआरओ तथा आपूर्ति निरीक्षक की तैनाती पर्यवेक्षण के कार्य के लिए की गई है, जिनकी देखरेख में खाद्यान्न की आपूर्ति दुकानों तक की जाएगी। किसी प्रकार की समस्या आने पर कोटेदार इन्हें अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ गोरख नाथ तिवारी तथा उनके मार्केटिंग इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया है कि इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक संचालन में आवश्यक सहयोग करें। बैठक में आपूर्ति एवं विपणन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा ठेकेदार उपस्थित रहे।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर