बस्ती : शिवाकांत ने पकड़ा छ: लाख का माल, सेलटेक्स ने लगाया 3 लाख जुर्माना

 

            (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिले की रुधौली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करीब 6,00,000 के इलेक्ट्रॉनिक सामान को किया बरामद किया है। बरामद माल सेल टैक्स चोरी करके ले जाने के मामले में करीब तीन लाख रु. टैक्स व जुर्माना लगाया गया है। व्यापार कर विभाग मामले की छानबीन कर रहा है। 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र द्वारा गत पांच अप्रैल को पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं व वाहन चेकिंग के दौरान सफेद अर्टिगा संख्या UP-55-R-1076 को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 10 बंडल बंधा हुआ सामान रखा मिला। ड्राइवर व  गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति माजिद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम पचर थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर से बरामद बंडल के बारे में पूछा गया तो बताया कि कुछ बंडल में मोबाइल तथा कुछ में मोबाइल का एसएसरीज है, जिसके संबंध में कागजात नहीं दिखा सका और बताया कि यह सामान रिंकू मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर सिद्धार्थनगर का है, जो जालौन से बस के द्वारा आया है। जिसे हम लोग रिसीव कर सिद्धार्थनगर ले जा रहे हैं। हम लोग रिंकू मोबाइल पर काम करते हैं। जिनके द्वारा कागजात न दिखाने पर सेल टैक्स के चोरी करने के संदेह पर जरिए दूरभाष सेल टैक्स ऑफिसर अजय श्रीवास्तव व आशुतोष कुमार को अवगत कराया गया। 
अधिकारियों ने मौके पर आकर उक्त बरामद बंडल को खोला तथा भौतिक सत्यापन किया। उक्त बंडलों में कुल 423 मोबाइल कीपैड की, 10 मोबाइल स्क्रीन टच, व विभिन्न प्रकार के एसएसरीज 1100 बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग (छ: लाख) ₹ 600000/- है। व्यापारी द्वारा सेल टैक्स चोरी करने की बात प्रकाश में आयी। जिसके संबंध में सेल्स टैक्स अधिकारियों द्वारा छानबीन कर लगभग ₹ 3,00,000 टैक्स व पेनाल्टी लगाया गया। मामले में सेल टैक्स अधिकारी द्वारा छानबीन की जा रही है एवं सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली श्री शिवाकांत मिश्र, सेल टैक्स अधिकारी आशुतोष कुमार, सेल टैक्स अधिकारी अजय श्रीवास्तव, आरक्षी दीपक एवं चंद्रकेश प्रजापति शामिल रहे। 

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर