108 एम्बुलेंस कर्मियों को सीएमओ ने दिया कोरोना योद्धा सम्मान

           (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती जिले में जी जान से मेहनत और लगन से काम करने वाले 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को आज कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। यह सम्मान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। 

सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव द्वारा यह कोरोना योद्धा सम्मान बस्ती में 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी आशीष साहू, भानु प्रताप पांडेय, प्रकाश तिवारी, रामभरोस साहू, रमेश यादव, रमेशचन्द यादव, ओमप्रकाश, तेजबहादुर, तिलकराम, विकास, उपेन्द्र, हरिशंकर, रंजीत और शिवम को प्रदान किया गया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि एक साल से चल रहे कोरोना के संक्रमण काल में 108 एम्बुलेंस की टीम ने सराहनीय योगदान दिया है। सभी लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और दायित्व को समझते हुए जरूरतमंदों की पूरी सेवा की है। जिसके लिए ये सम्मान के पात्र हैं। 

इस अवसर पर डॉ.फखरे आलम, डॉ. राकेश मणि, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ.अंगद एवं डॉ. कुशवाहा आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा लगी पूरी टीम की सराहना करते हुए कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किए जाने पर बधाईयाँ दीं। 

            ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर