प्राइमरी स्कूल का तीस साल पुराना विवाद खत्म @ त्रिलोकपुर
(विशाल मोदी)
सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । तीस वर्षों से विवाद में चल रहे प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के विवाद का आज थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र के प्रयास से निस्तारण हो गया। प्राथमिक विद्यालय की सत्रह मण्डी जमीन का विवाद खत्म होने के बाद अब बाउण्ड्रीवाल हो जाएगी। इस मामले के निस्तारण से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री उप्र सरकार सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा विद्यालय के भूमि विवाद के निस्तारण के लिए दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज समाधान दिवस पर लेखपाल द्वारा प्रकरण प्रस्तुत किया गया और मामले का संज्ञान लेते हुए टीम ने छ: घण्टे मसक्कत की। बता दें कि सतीश चन्द्र दिवेदी बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार ”प्राथमिक विद्यालयों के विकास” को लेकर बेहद गम्भीर हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628