रूधौली पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर की बैठक, छात्र पुरस्कृत

          (शैलेन्द्र पाण्डेय) 

 बस्ती (उ.प्र.) । आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिले की रूधौली पुलिस द्वारा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ बांसखोर कला पर सैकड़ों सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई। इसी बीच प्राथमिक विद्यालय के एक मेधावी छात्र को प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने पुरस्कृत भी किया। 

 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्र ने आज आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बांसखोर कला का निरीक्षण किया और बैठक की। बता दें कि यह अति संवेदनशील बूथ है। पोलिंग बूथ का निरीक्षण का निरीक्षण करने के साथ ही सैकड़ों सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई एवं चुनाव शान्तिपूर्ण कराने हेतु अपील की गई। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बैठक में उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए आगामी त्यौहार होली को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की। उन्होंने संभ्रान्त व्यक्तियों से गांव के बारे में आवश्यक जानकारी भी जुटाई । शिवाकांत मिश्र द्वारा इसी गांव के कक्षा 5 के विद्यार्थी आकाश चौहान को प्रश्नों का जवाब देने पर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 
इस मौके पर उ. नि. जगन्नाथ यादव, हे.का. भूपेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, का. सलीम अहमद, धीरज कुमार सिंह, शैलेश यादव, रणजीत मौर्य, राजेश, होमगार्ड जय कुमार सिंह, एवं प्रा० वि० के प्रधानाचार्य कमालुद्दीन व गांव के पूर्व प्रधान एखलाख खान, काजू सिंह, जिला पंचायत प्रत्याशी संतलाल सहित सैकड़ों सभ्रान्त लोग व चौकीदार भी मौजूद रहे। 

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर