बस्ती में पुलिस मुठभेड़, ईनामिया गिरफ्तार, पुलिस को भी लगी गोली

               (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के डुहवा पांडेय के पास 19 फरवरी की रात देशी शराब की दुकान के सेल्समैन लूटकांड के सरगना व 50 हजार के इनमिया लुटेरे दीपक शुक्ला को रविवार सुबह मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। परसरामपुर के नारायणपुर-बभनान मार्ग पर गौरा गोसाई के पास सुबह हुई घेराबंदी में दीपक शुक्ला (20) निवासी ढढौवा मेहनिया थाना छपिया जिला गोंडा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। स्वाट के हेड कांस्टेबल मनोज यादव के बाएं हाथ में गोली लगी है। एक गोली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्र के बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई ।  

एसपी हेमराज मीणा ने बताया की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में घुटने के पास गोली लगी है। उसके पास से 32 बोर का पिस्टल, 3 खोखा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घायलों को परसरामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 19 फरवरी की रात करीब नौ बजे बेदीपुर बाजार स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समैन लालमणि पाण्डेय (40) दुकान बंद करके बाइक से गांव की तरफ निकले थे। डुहवा पान्डेय गांव से करीब दो किमी पहले घात लगाये बैठे बदमाशों ने रात में करीब 10 बजे उनको गोली मार दी। झोले में रखे 50 हजार रुपये लूट लिया था। 

9 मार्च को एसपी हेमराज मीणा ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि गोंडा जिले के दीपक शुक्ला गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल बदमाश दुर्गेश मिश्र निवासी धोबही थाना परसरामपुर, अंकित शुक्ला निवासी कोड़री परसरामपुर व चन्दन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचन्द निवासी ढेबरहिया राउत थाना परसरामपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार सरगना दीपक पर 50 हज़ार का इनाम रखा गया था।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर