इंस्पेक्टर शीला ने परिवार में लौटाईं खुशियां

             (वन्दना शुक्ला) 

 बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनाक्षी बुजुर्ग निवासी दम्पत्ति के टूट रहे परिवार को बेहतर काउंसिलिंग के जरिए इंस्पेक्टर शीला यादव ने एक कर दिया। परिवार बिखरने से बच गया और पति - पत्नी हंसी - खुशी राजी होकर अपने घर गये तो परिवार में खुशियां लौट आयीं। 

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र पटेल व महिला निरीक्षक शीला यादव द्वारा 17 मार्च बुधवार को बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आपसी वैचारिक मतभेद  की वजह से आवेदिका साक्षी चौधरी पत्नी सौरभ चौधरी निवासी सोनाक्षी बुजुर्ग थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद व आपसी मतभेद के कारण एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे, जिससे परिवार  टूटने के कगार पर था, परन्तु महिला निरीक्षक श्रीमती शीला यादव द्वारा पति -पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया व परिवार को हंसी-खुशी विदा किया गया ।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा