सावधान : प्लेटफार्म टिकट के दाम 5 गुना बढ़े

                 (बृजवासी शुक्ल) 

नई दिल्ली। भारत में रिश्ता नाता कुछ इस कदर निभाया जाता है कि एक रिश्तेदार ट्रेन में बिठाने के लिए पांच-पांच लोग रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं। यदि आप भी इसी श्रेणी के हैं तो संभल जाइए। ऐसा इसलिए, क्योंकि रेलवे ने अपने कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम में पांच गुना का इजाफा कर दिया है। पहले इन स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट के 10 रुपये वसूले जाते थे। अब यही टिकट 50 रुपये में मिल रहा है।

      मुंबई के कुछ स्टेशनों पर 50 रुपये

 खबर के मुताबिक मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये के बदले 50 रुपये वसूले जा रहे हैं। इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दादर, ठाणे, कल्याण, पनवेल, भिवंडी रोड स्टेशन शामिल हैं। इससे पहले, बीते अगस्त में ही महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन में भी प्लेटफार्म टिकट के 10 रुपये के बदले 50 रुपये में बेचने की खबर आई थी।

     क्या कहना है रेलवे का

रेलवे के अधिकारी का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा लोग नहीं जुटे, इसलिए प्लेटफार्म टिकट के दाम में इतनी बढ़ोतरी की गई है। उनका कहना है कि अभी कोराना काल में सीमित ट्रेन इसलिए चलाई जा रही है कि लोग अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें।   

बीते 17 अगस्त 2020 को एक ट्वीट से सनसनी फैल गई थी। ट्वीट में पुणे जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म टिकट का फोटो पोस्ट किया था, जिसमें टिकट का दाम 50 रुपये छपा था। उस ट्वीट में उन्होंने टिप्पणी की थी "... रुपये का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में हो गया, और कितना विकास चाहिए।" इस पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। उसके बाद रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट कर स्पष्टीकरण जारी किया था। ट्वीट को शेयर करते हुए रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने 18 अगस्त 2020 को ट्वीट किया था "पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य ₹50 रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है जिस से सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया जा सके। रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है।"

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर