मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 110 रजिस्ट्रेशन

 

                  (शैलेन्द्र पाण्डेय) 

बस्ती (उ.प्र.) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में 04 मार्च 2021 दिन बृहस्पतिवार को मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम आनंद श्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सचिन कुमार , मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक अकमालुद्दीन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । 

 जिले से आए हुए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया एसडीएम द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में तथा लक्षणों के बारे में लोगों को बताया गया लक्षणों के प्रतीत होने पर जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने की सलाह दी । मलिक द्वारा लोगो को बताया गया की घबराहट, बेचैनी, किसी काम में मन न लगना, भूत,जिन्न आदि का भ्रम होने पर चिकित्सालय में आकर परामर्श अवस्य ले इसे नजर अंदाज न करें। 

गैर संचारी रोग कार्यक्रम के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी , आनंद गौरव शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया भानपुर हमारा आठवां मेगा मानसिक स्वास्थ शिविर था जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक एवं वहां के कर्मियों ने द्वारा बेहतर सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा जनता को मानसिक अवस्था के लक्षणों एवं बचाव के बारे में जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया, कोविड-19/ कोरोनावायरस के दृष्टिगत हमारे मानसिक स्वास्थ्य के कैंप प्रभावित जरूर हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से से आयोजन किया जा सका।  

शिविर में कुल 110 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ मानसिक आस्वस्थता के 26 हाइपरटेंशन के 7 शुगर के 09 मरीजों को आईडेंटिफाई किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सीएचसी भानपुर के समस्त स्टाफ एवं डॉक्टर राकेश कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर , नीलम शुक्ला, सत्यम मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर