सिद्धार्थनगर : सत्यदेव की हत्या में लालू गिरफ्तार

               (बृजवासी शुक्ल) 

सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई हत्या का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। त्रिलोकपुर थाने के में बुढ्ढी घाट राप्ती नदी पुल के पास पानी में छ: फरवरी को सत्यदेव पुत्र अलखराम मिश्र निवासी ग्राम सेमराडीह मौजा मुड़िला मिश्र की लाश मिली थी।  

प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुअसं. 14 / 2021 पर आईपीसी की धारा 302 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया था। कप्तान ने घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जरुरी दिशा निर्देश भी दिये थे। अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देशन में घटना के अनावरण के लिए गठित टीम में रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक एवं इनकी टीम ने घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी के दृष्टिगत बीती रात बिस्कोहर बलरामपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सत्यदेव हत्याकाण्ड का अभियुक्त लालू उर्फ बंशराज पुत्र निर्मल कुमार पाठक निवासी ग्राम गंगवार बुजुर्ग थाना इटवा, सिद्धार्थनगर हाल पता ग्राम भगवानपुर (राम जानकी मन्दिर कुटी) थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को सायं साढ़े छ: बजे बिस्कोहर बलरामपुर बार्डर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से मृतक सत्यदेव का आधार कार्ड, मृतक की जेब से निकाले गये 1540/- रुपये नगद व हत्या काण्ड में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस नं0 यूपी 47 यू 1529 बरामद किया गया।   

पुलिस के अनुसार अभियुक्त लालू उर्फ बंशराज ने बताया कि हम दोनों लोग मॉडल शॉप इटवा, कोहड़ौरा ठेका देशी शराब व केरवनिया ठेका देशी शराब पर बैठकर लगातार शराब का सेवन किये तथा मैं सत्यदेव को लगभग 9 शीशी शराब पिलाया जब वह एकदम नशे में हो गया तो जान से मारने की नियत से राप्ती नदी बुड्ढी घाट पर पहुंचा वहाँ पर हम लोगो ने शराब पी। शराब पीते समय हम दोनों में पूर्व के विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा, जिसके कारण मैं हत्या करने की नियत से शराब की शीशी सत्यदेव के मुँह में डालकर नाक व मुँह को दबाकर हत्या करके नदी के पानी में फेक दिया तथा मैं अपनी उक्त मोटर साइकिल से अपने घर भगवानपुर (राम जानकी मन्दिर कुटी) थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर पहुंचा उसके उपरान्त मैं सुबह लखनऊ निकल गया । अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 302/201/404 भादवि. के तहत न्यायालय भेजा गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र, उनि. राजेश कुमार शुक्ल (प्रभारी चौकी बिस्कोहर), उनि. रमाकांत सरोज, उनि. जयप्रकाश तिवारी, हे.का. लखीचंद गुप्ता, सतीश तिवारी, का. नरेन्द्र कुमार यादव एवं जितेंद्र यादव शामिल रहे। 

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर