बस्ती महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच : हरीश द्विवेदी

              (नीतू सिंह) 

 बस्ती महोत्सव में प्रतिभाग के लिए कलाकारों ने शानदार आडिशन पेश किया 

बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती महोत्सव में इस बार स्थानीय कलाकारों को भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए महोत्सव समिति के द्वारा 14 फरवरी तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे। श्रेष्ठ प्रस्तुति का परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा आज राजकीय कन्या इंटर कालेज में बेहतर प्रस्तुति के आधार पर किया गया।  

मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बतायाकि जीजीआईसी सभागार में हुए ऑडिशन कार्यक्रम में कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें नृत्य, गायन और नाटक के प्रतिभागी शामिल रहे। समिति द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उनके चयन की सूचना फोन अथवा मैसेज के द्वारा दी जाएगी।  

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती महोत्सव में स्थानीय प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। समिति का प्रयास है कि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को मौका दिया जाए। ऑडिशन सीआरओ नीता यादव, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, गायिका डॉ. रंजना अग्रहरि, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं भावेश पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ।  

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर