हर्रैया में मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

              (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में कल बृहस्पतिवार को मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नन्द किशोर कलाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर सीएमओ / मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सी. के. वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. आर के यादव, मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर के सिंह, मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक अकमालुद्दीन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त स्टालों के बारे में तथा कार्यक्रम के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त कर सुझाव भी दिया गया।  

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में तथा लक्षणों के बारे में लोगों को बताया गया लक्षणों के प्रतीत होने पर जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने की सलाह दी। साथ-साथ यह भी कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम और भी लगाएं जाएंगे। अपर सीएमओ / मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया पंपलेट पर जो लक्षण लिखे गए हैं वह लक्षण कुछ ना कुछ सभी व्यक्तियों में पाए जाते हैं इससे घबराए नहीं। जो भी लक्षण है कम से कम 2 हफ्ते तक बराबर बनी रहती हैं तो मानसिक अस्वस्थता के लक्षण हो सकते हैं। तब आपको मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए इसकी ओपीडी जिला चिकित्सालय में सोमवार और बुधवार को चलती है।  

शिविर में कुल 268 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। मानसिक अस्वस्थता के हाइपरटेंशन के 25, शुगर के 40 मरीजों को आईडेंटिफाई किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सीएचसी हरैया के समस्त स्टाफ एवं जिले से आये प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम आनंद गौरव शुक्ल, साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ. राकेश कुमार, नीलम शुक्ला, सत्यम मिश्रा, अमित सिंह एवं पंकज पांडेय उपस्थित रहे।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर