कोविड टीकाकरण के बाद भी सतर्कता जरुरी : रणधीर मिश्र

सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र सहित समस्त पुलिस कर्मियों ने आज कोविड - 19 का टीकाकरण कराया

      (नीतू सिंह) 

 सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । कोविड टीकाकरण के बाद भी सतर्कता के जरिये समुदाय को यह संदेश दिया जाना चाहिए कि अभी इस बीमारी का उन्मूलन नहीं हुआ है । पुलिसकर्मी दवाई की पहली डोज ले चुके हैं लेकिन कड़ाई का मंत्र बिल्कुल नहीं भूलें। अभी मॉस्क, दो गज दूरी और हाथों की सफाई बहुत जरूरी है। 

  उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र ने आज थाने के सभी स्टाफ को कोविड टीकाकरण की पहली डोज लेने के बाद जरुरी हिदायतों के साथ कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस के लोगों को रोज सैकड़ों लोगों से मिलना होता है। जब भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं या कोई उनसे मिलने आता है तो मॉस्क लगाना बिल्कुल नहीं भूलें। उनका कहना है कि जब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले लेंगे और एंटीबॉडी विकसित नहीं हो जाएगी, किसी प्रकार की ढिलाई नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने कहा कि टीके की दूसरी डोज लेने के बाद भी वह मॉस्क और हाथों की सफाई का बर्ताव आवश्यकतानुसार जारी रखेंगे क्योंकि इसमें कोई नुकसान नहीं है। मॉस्क और हाथों की सफाई न केवल कोविड वायरस से बल्कि अन्य प्रकार के वायरस, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से बचाता है। 
श्री मिश्र का कहना है कि बीमारी तब तक नहीं जाएगी जब तक की सबको टीका न लग जाए। इसलिए अभी सतर्कता ही सबसे बेहतर उपाय है। इसमें सिर्फ फायदा है और किसी किस्म का नुकसान नहीं है। रणधीर मिश्र न केवल स्वयं सतर्कता का व्यवहार अपना रहे हैं, बल्कि सहयोगी कर्मचारियों को भी समय-समय पर सतर्क करते रहते हैं। उनका कहना है कि कोविड के रोकथाम कार्यक्रमों में कर्मचारी संवर्ग ने काफी मेहनत की है। इसलिए थोड़ी सी लापरवाही के कारण अगर बीमारी का पुनः प्रसार होगा तो मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसलिए अभी सभी को सतर्क रहना है।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर