इन कार्ड धारकों को मिलेगी 3 किलो चीनी

                  (प्रमेन्द्र राज) 

बस्ती (उ.प्र.) । अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों हेतु शासन द्वारा चीनी का आवंटन किया गया है। यह जनवरी, फरवरी व मार्च, 2021 की चीनी मार्च में एक साथ तीन किलोग्राम दी जाएगी। 

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा अन्‍त्‍योदय योजना के कार्डधारकों हेतु जनवरी से मार्च 2021 तक 03 माह हेतु प्रति कार्डधारक 01 किग्रा की दर से चीनी का आवंटन किया गया है।  अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को आवंटित चीनी का वितरण मार्च, 2021 के वितरण में 05 मार्च, 2021 से कराया जायेगा, जिसमें अन्‍त्‍योदय योजना के कार्डधारक को 03 माह का एक साथ 03 किग्रा चीनी 18 रूपये प्रति किग्रा की दर से दिया जायेगा।

 उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्‍थी कार्डधारकों हेतु चीनी का आवंटन नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि मात्र अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को ही चीनी प्राप्‍त होगी। यह भी स्‍पष्‍ट किया जाता है कि पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्‍न प्राप्‍त करने वाले कार्डधारकों को चीनी देय नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान / विक्रेता से ही चीनी प्राप्‍त कर सकेंगे।  

डीएसओ श्री मिश्र ने कहा है कि अन्‍त्‍योदय योजना के कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने विक्रेता से सम्‍पर्क कर मार्च, 2021 में खाद्यान्‍न के साथ-साथ 03 माहों की एक साथ 03 किग्रा0 चीनी 18 रू0 प्रति किग्रा की दर से प्राप्‍त कर लें।

            ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर