बस्ती महोत्सव को सफल बनाने के लिए 18 आंतरिक समितियों का गठन

             (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सांसद हरीश द्विवेदी, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी 

बस्ती (उ.प्र.) । रविवार को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में बस्ती महोत्सव 2021 के निमित्त तैयारी बैठक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं को विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गयी। तैयारी बैठक में आगामी कार्यों की रूपरेखा तय की गयी।  

 मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस को बताया कि बैठक में बस्ती महोत्सव को सफल बनाने के लिए 18 प्रकार की आंतरिक समितियों का गठन किया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी समितियों के सदस्यों को उनके कार्य व जिम्मेदारी से अवगत कराकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया।   
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि महोत्सव में पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। कहा कि हम सभी इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करें। बैठक के पश्चात सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, विवेकानंद मिश्र, अनूप खरे, सरोज मिश्र, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, केडी चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय, अनूप पांडेय, पिंटू तिवारी, ताड़क जायसवाल, चंद्रशेखर मुन्ना, आदित्य श्रीवास्तव, अजय पाल, अमृत वर्मा, संध्या दीक्षित, प्रदीप पांडेय, सुभाष श्रीवास्तव, रामचरन चौधरी, परमेश्वर शुक्ल, प्रमोद पांडेय, राजेश पाल चौधरी, आकाश शुक्ल, रामप्रताप सिंह, अजय शंकर, विमल पांडेय, सौरभ दूबे, अंशुमान शुक्ल, केके दूबे, अभिषेक पटेल, अखंड सिंह, सत्येंद्र सिंह, वैभव पांडेय, वीरेंद्र त्रिपाठी, आरके त्रिपाठी, नवीन सिंह, सुनील सिंह, गोविंद दूबे, दीपांशु विक्रम सिंह, विक्की गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, अखिलेश शुक्ल उपस्थित रहे।

        ➖    ➖     ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर