16 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित, कटेगा वेतन

               (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिले की विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत कुल 16 स्थायी एवं संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी आज जांच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये स्थायी कर्मचारियों में 03 तथा संविदा/आउटसोर्सिंग के 13 कर्मचारी है।  स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत में 01 कर्मचारी एलडीसी प्रदीप कुमार, गौर में 01 कर्मचारी एमओ डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव, बहादुरपुर में 01 कर्मचारी नेत्र सहायक गिरीश चन्द्र वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।

       संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी विक्रजोत में 01 कर्मचारी आयुष्मान मित्र शिव कुमार, परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिलीप कुमार, मरवटिया में 02 कर्मचारी एलएमओआरबीएसके डॉ० स्मिता, आयुष्मान मित्र विकास कुमार चौधरी, बनकटी में 04 कर्मचारी स्टाफ नर्स बिपिन कुमार, विवेक वर्मा, रीना चौधरी एवं काउंसलर पूजा सिंह, गौर में 05 कर्मचारी एसटीएलएस अशरफ अली, आयुष्मान मित्र महेश कुमार, एलटी घनश्याम यादव, अवधेश तथा ज्ञानेंद्र मणि ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम