बस्ती के 15 अस्पतालों में हुआ कोविड टीकाकरण

 

           (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । मेडिकल कॉलेज सहित जिले के 15 अस्पतालों में शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिला महिला अस्पताल में पहुंची सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वह टीकाकरण केंद्र के आब्जर्वेशन रूम में लगभग आधे घंटे तक बैठी। टीका लगवाने के बाद वह काफी खुश नजर आ रही थी। उनका कहना था कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं है। महिला अस्पताल में दो बूथ बनाए गए थे, यहां पर रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न थानों के स्टॉफ को टीका लगाया जा रहा था। बूथ नंबर दो पर पुलिस लाइन में तैनात कर्मी रामजादा, बृजमोहन यादव व बंधु प्रसाद ने टीका लगवाया। इनका कहना था कि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है। सीएमएस डॉ. सुष्मा सिन्हा की देख-रेख में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया।  

मेडिकल कॉलेज में सदर ब्लॉक क्षेत्र के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। यहां पर पुलिस कर्मियों को टीका लगाया जा रहा था। सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ एलटी एपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने वहां पहुंचकर टीकाकरण की व्यवस्था देखी। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार, प्रभारी सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों की देख-रेख में टीका लगाया जा रहा था। जिला अस्पताल में दो बूथ बनाया गया था। यहां पर भी पुलिस कर्मियों को ही टीका लगाया जा रहा था। पुलिस लाइन में तैनात विकास गौड़ व अमजद आलम ने वहां पहुंचकर टीका लगवाया। दोनों युवा सिपाही टीका लगवाने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे। नगरीय स्वास्थ्य के नोडल ऑफिसर डॉ. एके कुशवाहा, जिला समन्वयक सचिन चौरसिया व अन्य चिकित्सक वहां मौजूद रहे। 
इसके अलावा कप्तानगंज, गौर, भानपुर, रुधौली, साऊंघाट, बनकटी, बहादुरपुर, कुदरहा, सल्टौआ, हर्रैया, परशुरामपुर, विक्रमजोत के अस्पतालों में भी टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण का संचालन किया गया। कहीं से भी किसी तरह की शिकायत नहीं है।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर