बस्ती के 11 अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन कल

            (आदित्य उपाध्याय) 

कुल 17 बूथ बनाए गए हैं, एक बूथ पर 125 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य है

बस्ती (उ.प्र.) । जिला अस्पताल सहित कुल 11 जगहों पर गुरुवार को कोविड का टीकाकरण होगा । जिले में कुल 17 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ पर स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इस बार एक निजी पैरामेडिकल कॉलेज को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है। पहले चरण में अब तक चार टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जा चुका है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में सर्वाधिक तीन-तीन बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा पीएचसी बनकटी, सीएचसी गौर में दो-दो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा सीएचसी बहादुरपुर, सीएचसी मरवटिया, पीएचसी सल्टौआ, सीएचसी हर्रैया, परशुरामपुर, विक्रमजोत में एक-एक बूथ बनाया गया है। सभी प्रभारियों से कहा गया है कि एक बूथ पर 125 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।  

डॉ. हुसैन ने बताया की पहली बार किसी निजी अस्पताल को कोविड टीकाकरण में शामिल किया गया है। पटेल एसएमएच हास्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा में भी एक बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में केवल हेल्थ केयर वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मियों के साथ ही निजी अस्पताल, क्लीनिक के चिकित्सकों व वहां के स्टॉफ को भी शमिल किया गया है। चार फरवरी को निजी अस्पताल के कर्मियों को टीका लगाए जाने पर विशेष जोर होगा। इन अस्पतालों के संचालकों व लाभार्थियों को फोन करके टीका लगाए जाने की तिथि व स्थान के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि नियत समय व स्थान पर अपने पहचान पत्र के साथ पहुंचकर जरूर टीका लगवाएं। जिला स्तरीय स्टोर के कोल्ड चेन हैंडलर अरविंद पाल का कहना था कि इस बार उनका भी नाम शामिल है। टीका लगवाने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

चार दिन में प्रतिरक्षित हुए हैं 7551 स्वास्थ्य कर्मी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक टीकाकरण के चार दिवसों का आयोजन किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले दिन 16 दिसम्बर को 342, दूसरे दिवस 22 जनवरी को 1912, तीसरे दिवस 28 जनवरी को 2795 तथा चौथे दिवस 29 जनवरी को 2503 स्वास्थ्य कर्मियों को सफलतापूर्वक टीका लगाया जा चुका है।

        ➖   ➖    ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर