(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक रोड पर युवकों के बीच मामूली विवाद पर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर ली है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। घटना ब्लॉक रोड पर बरसाती किराना की दुकान पर हुई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज सायं करीब सात बजे रौतापार निवासी सुभावन बढ़ई का लड़का करीब बाईस वर्षीय राजेन्द्र किसी काम से बरसाती किराना की दुकान पर गया था। चर्चाओं के अनुसार राजेन्द्र नशे में था। वहां किसी बात पर दुकानदार से झगड़ा हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार दोनों भाईयों ने लाठी डण्डे से राजेन्द्र की पिटाई कर दी। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी गई है। दोनों आ