रोटरी ने लगाया स्माइल ट्रेन का फ्री कैम्प

               (वन्दना शुक्ला) 

 बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं स्माइल ट्रेन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कटे होंठ एवं तालू के मरीजों के निःशुल्क इलाज का कैंप शिव ललिता हॉस्पिटल, मालवीय रोड बस्ती पर सम्पन्न हुआ, जरुरतमंद लोगों ने कैम्प का भरपूर लाभ उठाया ।  

कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने किया। डॉ. सिंह ने कहा की डॉ. दिलीप की अगुवाई में रोटरी बस्ती की टीम के द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं।  आज के कैम्प में तीस मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया गया जो बस्ती एवं बस्ती के आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए थे। इन पंजीकृत मरीजों का ऑपरेशन रोटरी बस्ती की टीम एवं स्माइल ट्रेन की टीम द्वारा निःशुल्क रूप से कराया जाएगा।  

कार्यक्रम के उद्देश्य के संदर्भ में रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कैम्प विशेष तौर पर गरीब परिवारों के बच्चों के लिए लगाया गया है जिनके होंठ एवं तालु जन्म से ही कटे हुए हैं। इस ऑपरेशन के बाद वह समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सहज ही अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ. अभिनव चौधरी ने कहा कि रोटरी बस्ती सदैव से ही सेवा कार्य में अग्रणी रही है। वह स्वयं टीम रोटरी से जुड़ कर उत्साहित हैं व जनमानस की सेवा के कार्यों में आगे भी सहयोग करते रहेंगे।  

कार्यक्रम में टीम रोटरी से असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन महेंद्र कुमार, क्लब सचिव रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन डॉ. अभिनव एवं मेडिकल कॉलेज बस्ती से डॉ वंदना शामिल हुईं। चित्रांश क्लब से राजेश चित्रगुप्त, सनम, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ राजेश चौहान एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय शामिल हुए।  
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से डॉ सी. के. वर्मा की अगुवाई में टीम लीडर डॉ. नीरज, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर बदरे आलम व डॉ. रिमझिम, पूनम दुबे व डॉ. विकास गौड़ आदि सम्मिलित हुए।  
उक्त लोगों के अलावा ज्योत्सना गौतम, प्रतिमा देवी, रीमा पांडेय, आबिदा खातून, प्रियंका श्रीवास्तव एवं सुषमा चौधरी आदि एएनएम ने भी इस कैम्प में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया। डा. दिलीप गुप्ता ने कार्यक्रम के सुंदर संयोजन के लिए डॉ. अभिनव चौधरी एवं समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार