आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी को बीएसए ने किया सम्बोधित

 

                (विशाल मोदी) 

बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में शिक्षक अभिभावक दोनों करें प्रयास : बीएसए

बस्ती (उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बस्ती सदर विकास खंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट में आयोजित गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा विद्यालयों के विकास के लिए संचालित की जा रही कल्याणकारी व शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन योजनाओं की जानकारी दी।  

उन्होंने अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त किया और स्कूल खुलने तक अपने बच्चों को घरों में पढ़ने का माहौल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा है तब से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए विभाग द्वारा बच्चों को ऑनलाइन और अभिभावकों के माध्यम से ऑफलाइन शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के कल्याण के लिए ड्रेस स्वेटर जूता मोजा बैग पाठ्य पुस्तकें व अन्य सुविधाओं के साथ उन्हें मध्याहन भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट और राशन उनके खातों में भेजा जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रयास करें। उन्होंने शैक्षणिक परिवेश व गुणवत्ता उन्ननयन में प्रयास करने के लिए आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के सभी शिक्षकों की प्रशंसा किया।  

विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने विद्यालय की प्रयासों व उपलब्धियों की जानकारी देते हुए अभिभावकों का ई पाठशाला 2 व राज्य आकंलन टेस्ट रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों हेतु विधायल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिला समन्वयक चंद्रभान पांडे ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कांति देवी व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मैनावती देवी ने विद्यालय के बारे में अपने सुखद अनुभव को साझा किया।  

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन व प्रेरणा लक्ष्य का पत्रक भी वितरित किया। कार्यक्रम में उन्होंने 270 बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों हेतु जूते-मोजे भी प्रदान किया। कार्यक्रम में शिक्षक आराधना श्रीवास्तव, साजिदा बेगम, शैल यादव, राम मोहन उपाध्याय, विनय चौधरी, रचना सिंह, एकता सिंह, राजमणि सहित अन्य मौजूद रहे।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर