विधायक ने की राममंदिरमें सहयोग की अपील, निकली शोभा यात्रा
राम मंदिर धन समर्पण शोभा यात्रा में रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जन जन से सहयोग की अपील की, श्री जायसवाल अब लाखों रूपये की समर्पण निधि अर्पित कराई है
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । जनपद के रूधौली विधानसभा क्षेत्र में श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु जन-जन का सहयोग प्राप्त हो रहा है। निधि समर्पण अभियान हेतु विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में निरन्तर सहयोग का क्रम जारी है। गुरूवार को जनसहयोग कार्यालय रुधौली से बखिरा चौराहा तक शोभायात्रा निकालकर लोगों को निधि समर्पण हेतु प्रेरित किया गया।
विधायक संजय प्रताप ने कहा कि श्रीराम काज हेतु लोगों के मन में अति उत्साह है। भव्य मंदिर निर्माण में जन-जन का सहयोग रहे यह आवश्यक है। जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग आगे आये। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम सबके हैं और सबमें है। शोभायात्रा में विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ राजू, मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, आदित्य दुबे, अजीत सोनी, रवि जायसवाल, महेंद्र सिंह, राकेश चौरसिया, दीपू जायसवाल, आजाद शर्मा, आनन्द पाण्डेय, बिंद गोपाल, आनन्द पाण्डेय, बबलू सिंह, मुन्ना जायसवाल, गोपाल सिंह, विपिन पाण्डेय, शैलेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, गोपाल सिंह, प्रतीक सिंह, अनिल सिंह, रामपुरा जायसवाल, जितेंद्र भाटिया, लव कुश पाण्डेय, अनिल सिंह, राय साहब चिन्ता पाण्डेय, पप्पू खान के साथ ही पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता शामिल रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628