आंगनवाड़ी केन्द्रों से दी जाएगी गुणवत्तापूर्ण प्री प्राईमरी शिक्षा

 

               (रमेश पाण्डेय) 

जनपद स्तरीय बीएलटी प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने किया उद्घाटन

बस्ती (उ.प्र.) । सरकारी स्कूलों में प्री प्राईमरी कक्षाओं के संचालन हेतु बीएलटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने किया। इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में 3 से 6 साल तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार करना है।   

उन्होंने कहा कि जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों को आकर्षक व सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु विशेषज्ञों से सलाह लेकर आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को आँगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को ऐसी गुणवत्ता परक शिक्षा मिले जो निजी स्कूलों से भी बेहतर हो। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए बीएलटी की भूमिका व 4 दिवस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।   

जिला परियोजना अधिकारी सावित्री देवी ने प्रशिक्षकों को पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जमीन पर उतारने का आह्वान किया। प्रभारी बीएसए इंद्रजीत ओझा ने अथितियों का स्वागत व जीआईसी प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह व नीलम सिंह ने अथितियों बक आभार ज्ञापित किया।   

जिला समन्वयक चन्द्र भान ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रधान किया। कार्यक्रम तकनीकी सत्र में डॉ शशि दर्शन त्रिपाठी, दिलीप वर्मा, सचिन राय, वंदना कुमारी, अनुराधा पांडे ने अपने विचार रखे।   

 कार्यक्रम में बीईओ मुसाफिर पटेल, जिला समन्वयक राम चन्द्र यादव, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, अंगद पांडेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार