कुदरहा में मानसिक मेगा हेल्थ कैम्प सम्पन्न

  (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा में वृहद मानसिक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब रजा एवं महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. मलिक अकमलुद्दीन ने फीता काट कर किया गया।  

कैम्प को सम्बोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉ. मलिक अकमलुद्दीन ने बताया कि मानसिक अस्वस्थता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति द्वारा फैलने वाली बीमारी नहीं है। इसका इलाज संभव है। लक्षणों के प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक से संपर्क करें। जिले से आए हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ. राकेश कुमार ने लोगों को बताया कि समाज में मानसिक अस्वस्थता को लेकर लोग बाबा, मौलवी, मजार, मस्जिद, दुआ वाले स्थानों पर सर्वप्रथम जाते हैं जो कि गलत है।   
उन्होंने कहा कि अगर मानसिक अस्वस्थता के लक्षण दिखाई दें, तो सर्वप्रथम मनोचिकित्सक से सलाह लें। इसकी ओपीडी जिला चिकित्सालय बस्ती में सोमवार बुधवार और शुक्रवार को चलती है और अन्य दिनों में समाज में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने हेतु समस्त सीएचसी पर भ्रमण टीम द्वारा किया जाता है। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/qXOqmAZVK90

 प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गैर संचारी रोग आनंद गौरव शुक्ल ने लोगों को बताया की मानसिक अस्वस्थता के कारण बाहरी और आंतरिक दोनों तरह की समस्या हो सकती हैं, जैसे डिप्रेशन, उच्च रक्तचाप, केमिकल इन्बैलेंस आदि मानसिक अस्वस्था के कारण है। जन मानस से अपील करते हुए गैर संचारी रोग नियंत्रण प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनन्द गौरव शुक्ल ने कहा कि लोगों को ऐसे शिविरों में अपनी सहभागिता बढ़ानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें।    

 इस वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 225 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 30 मानसिक अस्वस्थ, 10 व्यक्ति का उच्च रक्तचाप के तथा 08 मधुमेह के व्यक्ति चिन्हित कर उपचार एवं परामर्श दिया गया। इस मेगा कैम्प में साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला कम्युनिटी नर्स सत्यम मिश्रा केस रजिस्ट्री असिस्टेंट निधि राव एवं संजय पटेल और सीएचसी के समस्त स्टाफ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे ।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार