शिक्षक भर्ती : आरक्षण को लेकर दिव्यांगों ने सौंपा ज्ञापन

 

                      (अभिषेक श्रीवास्तव) 

गोरखपुर। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने  सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव से मिलकर 69000 शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।  

 सिटी मजिस्ट्रेट ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की बात सुनने के बाद  समस्या के हल का आश्वासन दिया। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने लखनऊ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अंकिता पांडेय ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 14 दिसंबर से लगातार अपनी मांगों को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। धरने का 20वां दिन है।    
 अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीडब्ल्यूडी ऐक्ट 2016 में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण देने का नियम है। आरक्षण के लिए ऐक्ट होने के बाद भी बेसिक शिक्षा परिषद ने दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया। महानिदेशक ने 4 जनवरी को बुलाया है। अगर हम दिव्यांग अभ्यर्थियों की मांगे पूरी नहीं होती है तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में अंकिता पांडेय, शिवेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र प्रजापति, आलोक शुक्ला, हरिओम आदि भारी संख्या में दिव्यांग मौजूद थे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत