वर्दी वाले लुटेरों और प्रभारी निरीक्षक सहित छ: सस्पेंड

               (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र) । महराजगंज जिले के सर्राफा व्यवसायी से गोरखपुर में सर्राफा व्यवसायी को अगवा करके 30 लाख की लूट करने वाले तीनों पुलिस वालों (एक दरोगा, दो सिपाही) एवं प्रभारी निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। लूट में शामिल तीनों पुलिस कर्मी 25 महीने से पुरानी बस्ती थाने में तैनात थे। 

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र अनिल कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। जांच के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। लूटकांड में शामिल आरोपी पुलिस उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव व सिपाही महेंद्र यादव व संतोष यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पर्यवेक्षण में लापरवाही पाए जाने पर पुरानी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक अवधेशराज सिंह, हेड मोहर्रिर और मुंशी को भी निलंबित कर दिया गया है।   

आईजी ने बताया कि बिना सूचना / अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि दागदार करने वाले कृत्य पर विभागीय जांच के बाद कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। खबर के मुताबिक कल बुधवार को महाराजगंज के व्यापारी दीपक वर्मा और रामू के साथ लूट की घटना हुई थी। रेलवे बस स्टेशन से आरोपी पुलिस कर्मियों ने दोनों व्यापारियों को नौसड़ लाकर घटना को अंजाम दिया था। इनके वर्दी में होने की वजह से वर्दी वाले बदमाशों पर शक था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि असली पुलिस वालों ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है।

         ➖     ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर