बस्ती में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, हत्यारे गिरफ्तार

 

(बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिले के छावनी थानान्तर्गत सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्यारों और मृतकों के बीच पहले से जानपहचान और झगड़ा भी था, साथ ही लूट के इरादे से भी जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने की बात भी पुलिस द्वारा बतायी जा रही है।  

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने प्रेस से बातचीत में बताया कि हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र में घटित सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था। एक ही ट्रक में जाने वाले तीन लोगों की नृशंस हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति का शव खेत में मिला, जिसका गला काट कर मारा गया तथा दो व्यक्तियों का शव ट्रक के अन्दर मिला। घटना के खुलासे हेतु गठित टीमो द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया गया और उसके पश्चात सर्विलांस टीम द्वारा सी.डी.आर का विश्लेषण एवं अन्य टीमों के द्वारा टोलप्लाजा व अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से साक्ष्यों का संकलन करके लगातार अनवरत प्रयास करके इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का अनावरण किया जा सका है।   
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी को करीब पौने चार बजे कवलपुर थाना छावनी के पास से घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1.अजीत सिंह उर्फ कल्लू पुत्र देशराज निवासी इन्दे मऊ थाना बीघापुर जनपद उन्नाव ।

2. अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू पुत्र प्रहलाद यादव निवासी गोसीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव । 

3.शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू पुत्र राम दयाल मौर्या निवासी भानीपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी ।

       बरामदगी का विवरण

1.घटना में प्रयुक्त दो अदद ट्रक क्रमशः UP-35-T- 0576 एवं UP-78-CT-0956

2.एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 

3.एक अदद चाकू (आला कत्ल)

4.एक अदद राड (आला कत्ल)

5.तीन अदद मोबाइल 

6.जामा तलाशी से 2550 रुपये    

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इस घटना के पश्चात उक्त ट्रक में से एक बैग के अन्दर से एक पालीथिन (जिसके अन्दर करीब साढे छः लाख रूपये होना बताया गया है) को अभियुक्त गोलू यादव द्वारा अपने भाई मनीष को दिया जाना बताया गया है, जिसकी बरामदगी हेतु टीम रवाना है।

        घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08.01.2021 को थाना छावनी पर सूचना प्राप्त हुई कि नई बाजार के पास NH 28 के किनारे दक्षिण तरफ एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पडा हुआ है तथा आदेश ढाबा के पास खडी ट्रक नम्बर UP-78-DN-8915 में भी दो व्यक्तियों का लहुलुहान शव पड़ा है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर चार टीमों का गठन करते हुए घटना के त्वरित अनावरण के निर्देश दिये गये । जाँच के क्रम में उपरोक्त ट्रक के मालिक श्री मनोज कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी बर्रा 5 थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके ट्रक के चालक राजकुमार गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम दुर्जन खेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव एवं सह चालक सोनू मौर्या उर्फ ओम नारायण पुत्र रामकिशोर मौर्या दिनांक 06.01.2021 को आलू, प्याज व लहसुन चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से लाद कर परसौनी बिहार गये थे। वहाँ से खाली गाड़ी लेकर वापस आते समय जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 10/2021 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी छावनी, हर्रैया, स्वाट/सर्विलांस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.01.2021 को घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है ।

            पूछताछ का विवरण

    गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पाया गया कि यह सभी अभियुक्त व मृतक एक –दूसरे से भलीभाँति परिचित थे तथा चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से माल लादकर अक्सर बिहार जाते रहते थे। दिनांक 08.01.2021 को सायं करीब 08.00 बजे इन सभी लोगो की मुलाकात कस्बा हाटा जनपद कुशीनगर के पास स्थित एक ढाबे पर हुई, वहाँ से खाना खाने के बाद मृतक सोनू मौर्या,राजकुमार गौतम एवं व्यापारी मो0 असलम ट्रक सं0 UP-78-DN-8915 जिसे सह चालक सोनू मौर्या, अजीत सिंह व शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू ट्रक सं0 UP-35-T- 0576 जिसे सह चालक शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू एवं गोलू यादव व विनोद कुमार सिंह ट्रक सं0 UP-78-CT-0956 जिसे सह चालक गोलू यादव चला रहे थे से चले। शील कुमार मौर्या व गोलू यादव अपने ट्रको से पीछा करते हुए, हर्रैया टोल प्लाजा से पूर्व एक ढाबे पर सोनू मौर्या से मिले तथा वही पर तीनो ने एक साथ चाय पी । उस समय तक ट्रक के मुख्य चालक अजीत सिंह व विनोद कुमार सिंह अपनी-अपनी ट्रको में सो रहे थे । 

टोल प्लाजा क्रास करने के बाद अजीत सिंह व गोलू यादव जिन्होने पूर्व में हुए विवाद के कारण चालक राजकुमार गौतम को मारने की योजना बनायी थी को यह भी सूचना प्राप्त हो गई थी कि इसी गाड़ी में एक व्यापारी भी है, जिसके पास पैसा रहता है। यह लोग उसे मारकर पैसा हासिल करना चाहते थे। इन्होने आपस में वार्ता करके गाड़ी सं0 UP-78-DN-8915 को कस्बा छावनी के आगे नई बाजार के पास रोक लिया, वही पर गोलू व अजीत ने गाड़ी चला रहे, सोनू मौर्या को यह कहकर कि तुम्हारी गाड़ी का टायर पंचर है उसे नीचे उतारा और वही पर धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी,इसके बाद दोनो गाड़ी के केबिन में सो रहे राजकुमार गौतम एवं मो0 असलम की भी धारदार हथियार (चाकू) व राड से मारकर हत्या कर दी । इसके बाद अजीत सिंह उक्त गाड़ी को स्वयं चलाकर ले गया तथा घटना स्थल से करीब 3.5KM आगे आदेश ढाबे से पहले सडक के किनारे खड़ी कर दिया तथा सभी वहाँ से अपनी-अपनी गाड़ी से चले गये । इस सम्पूर्ण घटना की जानकारी अजीत सिंह की गाड़ी के सह चालक शील कुमार उर्फ शीलू को थी तथा उसका भी षड़यन्त्र में सम्मिलित होना पाया जा रहा है । गाड़ी के दूसरे चालक विनोद कुमार सिंह सो रहे थे,अब तक की जाँच से उन्हे घटना की जानकारी न होना तथा घटना में इनकी संलिप्तता नही पायी जा रही है ।   
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी विकास यादव, थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय, स्वाट प्रभारी विनोद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, उ.नि. श्याम मोहन त्रिपाठी, उ.नि. अजय सिंह थाना छावनी हे.का. महेन्द्र यादव, हे.का. मनोज राय, हे.का. मनिन्द्र प्रताप चन्द, का. रणजीत, देवेन्द्र, अभिषेक तिवारी, रमेश गुप्ता, का. रवि शंकर साह स्वाट टीम, हे.का. अनिल कुमार, का. जनार्दन प्रजापति, सन्तोष यादव, सर्वेश नायक, सत्येन्द्र सिंह, का. हिन्दे आजाद, का. अजय यादव, सौरभ सिंह, विजय कुमार यादव, हे.का. दिनेश यादव, का. कृष्णा नन्द तिवारी, सूरज यादव एवं आनन्द राय शामिल रहे।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर